Patna City : घर के बाहर से हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल चोरी

Patna City : घर के बाहर से हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल चोरी

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना सिटी। चौक थाना क्षेत्र स्थित बेगमपुर के कुर्मी टोला में स्थित रितेश रंजन सिन्हा पिता स्वर्गीय सुरेश प्रसाद सिन्हा , वार्ड संख्या 67 के आवासीय परिसर से कल 5 अक्टूबर की संध्या उनकी स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल चोरी हो गई जिसका नंबर BR 01BB 8576 है जिसका चेचिस नंबर MBLHA 10ADB9C 12894 है । वाहन मालिक उसी टोला में किराए के मकान में रहते हैं जहां से बाइक चोरी चली गई । बाइक चोरी की शिकायत चौक थाने में दर्ज करा दी गई है मगर अबतक बाइक का कोई अता पता नहीं चल पाया है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *