patna city : 25 अगस्त को बी पी मंडल की जयन्ती पर होगी श्रद्धांजलि सभा सह विचार गोष्ठी

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना सिटी : राष्ट्रीय जनता दल पटना साहिब के कार्यकर्ताओ की एक बैठक ओरिएंटल कॉलेज के पास चांद एनक्लेव में हुयी । बैठक में आगामी 25 अगस्त को होने वाले बी पी मंडल जी जयन्ती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा सह विचार गोष्टी कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गयी । बैठक को संबोधित करते हुए राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सहःपूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने कहा कि जयन्ती समारोह में विचार गोष्टी का विषय संविधान और संवैधानिक संस्थान को वचाने की चुनौतीया चर्चा का विषय होगा और मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री सह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष वृशण पटेल और रणविजय साहू राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव सह विधायक एवं डॉ मो नवाब आलम उर्फ अनवर आलम अध्यक्ष प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राजद शामिल होंगे ।
बैठक की अध्यक्षता राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ • एकवाल अहमद और संचालन मो• कासिम चांद ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सलमान अख्तर ,वसुउदीनअहमद राजद के हिदाय अहमद, कुंवर बललभ , विवेक साह ,अरूण स्वर्णकार , मुन्ना खान अशोक साह पंकज रजक शाहिन अहमद, भूषण माली बिट्टू चौधरी ,छोटू राम आदि शामिल थे ।