patna : दबंग और बाहुबली पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के 14 वर्ष के बेटे ने गोली मार की ख़ुदकुशी

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। राजधानी पटना में दबंग और बाहुबली पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । खबर आने के बाद बिहार के सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग शोकाकुल परिवार को संवेदना जताने के लिए पटना स्थित हुलास पांडेय के आवास पर पहुंच रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे की उम्र 14 वर्ष थी और उन्होंने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली । अभी तक इस घटना की वजह स्पष्ट नहीं है । हुलास पांडेय शाहाबाद क्षेत्र की राजनीति में बड़ा कद रखते हैं । विधान परिषद की आरा-बकसर सिट पर एमएलसी राधाचरण उर्फ़ सेठ जी मुश्किल से हरा पाए थे क्योंकि दोनों ओर से बहुबल -धनबल खूब चला था ।
फिलहाल हुलास पांडे लोजपा में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं । हुलास पांडेय के बड़े भाई सुनील पांडेय भी पूर्व विधायक हैं। इस हृदय विदारक घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है । जन बल तथा धन बल के मामले में मजबूत स्थान रखने वाले पांडेय परिवार को इस घटना ने बेहद गहरा आघात पहुंचाया है फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है