Patna: 21 अगस्त को अर्न्तराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाए जाने का फैसला

Vijay Shankar
पटना। ओन्दा हाउस त्रिपोलिया के प्रांगण में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक, डॉ अविनाश प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। ।बैठक में 21-8-23 को अर्न्तराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाए जाने का फैसला किया गया ।
अध्यक्ष डॉ अविनाश ने बताया कि संगठन द्वारा चलाया जाने वाला योग स्थल गौरीशंकर कॉलनी के मैदान के बाहर पेशाबखाना बनाने, गुलज़ारबाग मैदान में वरिष्ठ नागरिकों को पैदल घुमने एवं व्यायाम करने, गायघाट शिशु केंद्र को सुचारु रूप से चलाने, तथा 21 अगस्त 23 को अर्न्तराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाए जाने तथा 85 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कम से कम तीन को सम्मान करने का निर्णय लिया गया। उसी दिन स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। संचालन महासचिव डॉ. सुरेन्द्र प्र० ने किया । धन्यवाद ज्ञापन Eng. डी.एन.महतो ने किया।
मृत सदस्य अयोध्या ठाकुर के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई।