Patna: डीएम व एसएसपी ने की मुहर्रम पर्व को ले विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा

आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करेंः डीएम व एसएसपी ने दिया निदेश
सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद कायम रखेंः डीएम
असामाजिक तत्वों पर सतत कड़ी निगरानी रखने एवं अफवाहों का त्वरित खंडन करने का पदाधिकारियों को दिया गया निदेश
सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करें; सीसीटीवी से जुलूस पर नजर रखेंः एसएसपी
उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता; मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करेंः डीएम व एसएसपी
Vijay shankar
पटना: – जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा ने कहा है कि मुहर्रम पर्व, 2023 के अवसर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। क्षेत्रीय पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करें। अधिकारीद्वय आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें। सजग एवं भ्रमणशील रहें।
विदित हो कि इस वर्ष मुहर्रम का त्योहार दिनांक 29 जुलाई, 2023 को मनाये जाने की संभावना है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों सहित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ सार्थक संवाद कायम रखने का निदेश दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों को भी मुहर्रम समिति से लगातार सम्पर्क में रहने का निदेश दिया गया है।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना अनुज्ञप्ति का कोई जुलूस नहीं निकले। अपने क्षेत्रान्तर्गत जुलूस के मार्ग का सत्यापन कर लें।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा अनुमंडलवार तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। दोनों अधिकारियों द्वारा आज इसकी समीक्षा की गयी। अधिकारीद्वय ने अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अपर पुलिस अधीक्षकों/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया। सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष एहतियात बरतेंगे, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे तथा विधि-व्यवस्था का समुचित संधारण सुनिश्चित करेंगे।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, निरोधात्मक एवं सुरक्षामूलक कार्रवाई की जाएगी। भा.दं.वि. की धारा 107/116/151 के अंतर्गत त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके द्वारा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी। भा.दं.वि. की धारा 153 एवं 305 (यथा संशोधित) के अंतर्गत साम्प्रदायिकता फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध दण्ड देने का समुचित प्रावधान है। ये धाराएँ अब संज्ञेय और गैर जमानती है।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने निदेश दिया कि विधि-व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें। पर्व-त्योहार के दौरान जुलूस का लगातार वीडियोग्राफी सुनिश्चित करें। सीसीटीवी से निर्बाध कवरेज सुनिश्चित करें। इसके लिए लगातार विद्युत आपूर्ति हो। वैकल्पिक व्यवस्था भी रखें। हर स्थिति में सीसीटीवी क्रियाशील रहनी चाहिए।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने निदेश दिया कि क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन करें। नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स की व्यवस्था रखें ताकि इस फोर्स द्वारा सूचना प्राप्त होने पर अविलंब सार्थक कार्रवाई की जाएगी।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि पर्व-त्योहार के दौरान डीजे द्वारा निर्धारित मानक से उच्च डेसिबल में ध्वनि का उत्सर्जन किये जाने के कारण ध्वनि प्रदूषण होता है। निर्धारित मानक से ज्यादा डेसिबल में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगायी गयी है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि मानक से ज्यादा तीव्रता वाले साउण्ड बॉक्स-ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने पर साउण्ड मीटर ऐप से जाँच करा कर दंड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धारा के तहत अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/थानाध्यक्ष/सीओ/एसडीओ/एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है। थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं। एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पर्व के दरम्यान 24 घंटे गश्ती सुनिश्चित करेंगे।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसका उल्लंघन पाए जाने पर सुसंगत अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सहायक उत्पाद आयुक्त इस हेतु लगातार छापामारी सुनिश्चित करेंगे।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी संबंधित विभागों-नगर निकाय, पेसू, स्वास्थ्य, अग्निशाम, यातायात आदि- के पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करेंगे।
नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि मुहर्रम के अवसर पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखें। पर्याप्त संख्या में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाए।
मुहर्रम के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। महाप्रबंधक, पेसू शहरी क्षेत्रों में तथा अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक, यातायात उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे।
मुहर्रम के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे। चिकित्सकों की रोस्टरवार ड्यूटी लगायी जाएगी । जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष परिस्थिति को छोड़कर चिकित्सकों को पर्व तक अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनुमंडल अस्पताल एवं सदर अस्पताल अलर्ट पर रहेंगे।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया कि मुहर्रम के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारीगण मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी संबंधित पदाधिकारी सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें। विधि-व्यवस्था संधारण से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।
डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्द का त्योहार है। इससे समन्वय एवं आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी बिस्वान के माध्यम से जुड़े हुए थे।