Patna: विशेष नामांकन अभियान के लिए डीएम ने जागरूकता रथ को किया रवाना

Patna: विशेष नामांकन अभियान के लिए डीएम ने जागरूकता रथ को किया रवाना

10 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रवेशोत्सव, डीएम ने दिया लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निदेश

Vijay shankar

पटना। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज विद्यालयों में प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान के तहत बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय से जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ सभी प्रखण्डों एवं जिला मुख्यालय में घूम-घूम कर नामांकन अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि दिनांक 10 जुलाई, 2023 से दिनांक 30 जुलाई, 2023 की अवधि में पटना जिला के सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य वार्षिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण कक्षा 8 के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का कक्षा 9 में नामांकन सुनिश्चित कराना है। आठवी उत्तीर्ण अनामांकित सभी छात्र-छात्राओं का निकटतम या नजदीक के माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही वर्ग एक से आठ तक अगर कोई ड्रॉपआउट है तो इस स्थिति में भी बच्चा का प्रवेश विद्यालय में कराया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, जीविका समूहों सहित विद्यालय स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति/विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का निदेश दिया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि विशेष नामांकन अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार पोषक क्षेत्र में किया जाए। इसके लिए गुरू गोष्ठी, प्रखंड-स्तरीय बैठक तथा संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित किया जाए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति/विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के साथ पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज तथा जीविका समूहों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए नामांकन सुनिश्चित कराएंगे।

डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/विद्यालय अवर निरीक्षक अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करेंगे तथा इसे सफल बनाएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी इस विशेष नामांकन अभियान का नियमित तौर पर अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के पश्चात सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक यह प्रमाण-पत्र देंगे कि उनके पोषक क्षेत्र में 8वीं कक्षा उŸाीर्ण कोई भी छात्र-छात्रा अनामांकित नहीं है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थापना, विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षकगण एवं अन्य भी उपस्थित थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *