Patna DM : धान/सीएमआर अधिप्राप्ति को ले टास्क फोर्स की बैठक

Patna DM : धान/सीएमआर अधिप्राप्ति को ले टास्क फोर्स की बैठक

विजय शंकर

पटना। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में खरीफ विपणन मौसम, 2022-23 अंतर्गत धान/सीएमआर अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक हुई। उनके द्वारा अनुमंडलवार एवं प्रखंडवार कुल क्रय, कुल क्रय का समतुल्य सीएमआर, कुल लॉट, सीएमआर आपूर्ति का लक्ष्य, अद्यतन सीएमआर आपूर्ति, सीएमआर गिराव एवं एसएफसी से प्राप्त राशि एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। दिनांक 15 फरवरी, 2023 तक कुल क्रय किए गए धान 2,15,946 मे.टन के विरूद्ध समतुल्य कुल सीएमआर 1,46,842.963 मे.टन (5,063.55 लॉट) है। समीक्षा में पाया गया कि एसएफसी को आपूर्ति किया गया सीएमआर 1,27,222.857 मे.टन (4,387 लॉट) है। सीएमआर गिराव का प्रतिशत 86.64 है। अवशेष सीएमआर 19,620.106 मे.टन (676 लॉट) (13.36 प्रतिशत) है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा सीएमआर अधिप्राप्ति के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त की गई है। इस तिथि तक सभी अनुमंडल पदाधिकारी सीएमआर आपूर्ति के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल कराना सुनिश्चित करें। कोई भी पैक्स एवं मिलर इसमें शिथिलता नहीं बरते।

अनुमंडलवार समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीएमआर गिराव का प्रतिशत मसौढ़ी में 81.27 प्रतिशत, पालीगंज में 85.26 प्रतिशत, पटना सदर अनुमंडल में 85.32 प्रतिशत, दानापुर अनुमंडल में 86.28 प्रतिशत, बाढ़ अनुमंडल में 92.86 प्रतिशत तथा पटना सिटी अनुमंडल में 99.10 प्रतिशत है।

अधिकांश प्रखंडों में सीएमआर गिराओ 95% से अधिक हो गया है। कम उपलब्धि वाले प्रखंडों में भी तेज़ी से अधिप्राप्ति कार्य किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।

पटना सदर अनुमंडल के फुलवारी शरीफ प्रखंड में सीएमआर गिराव का प्रतिशत 76.28, दानापुर अनुमंडल के बिहटा प्रखंड में यह 76.86 प्रतिशत, मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड में 79.89 प्रतिशत, बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड मंे 80.60 प्रतिशत, मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड में 82.08 प्रतिशत तथा मसौढ़ी प्रखं डमें 82.24 प्रतिशत, पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार प्रखंड में 83.20 प्रतिशत, पालीगंज प्रखंड में 83.45 प्रतिशत तथा दानापुर अनुमंडल के मनेर प्रखंड में 84.27 प्रतिशत है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा निदेश दिया गया कि जिन प्रखंडों द्वारा सीएमआर प्राप्ति की माहवार कार्ययोजना के अनुसार लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर प्राप्त नहीं किया गया है वहाँ संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी अपेक्षित कदम उठायें।

डीएम डॉ. सिंह ने अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया कि लक्ष्य से पीछे रहने वाले प्रखंडों में मिलिंग की गति को तीव्र कराने के साथ दैनिक लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन सीएमआर की प्राप्ति का नियमित अनुश्रवण करें ताकि अवशेष सीएमआर पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार ससमय प्राप्त किया जा सके।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *