Patna : नवनियुक्त 61 अमीन पदस्थापित, डीएम ने अमीनों से कहा- कार्यशैली में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व समाहित करें

Patna : नवनियुक्त 61 अमीन पदस्थापित, डीएम ने अमीनों से कहा- कार्यशैली में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व समाहित करें
तीन जुलाई तक पदस्थापना कार्यालयों में योगदान समर्पित करने का निदेश, आम लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें; राजस्व संबंधी दायित्वों को ससमय निष्पादित करें; जनहित को सर्वाेच्च प्राथमिकता देंः डीएम
vijay shankar
पटना : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा नवनियुक्त 61 (इकसठ) अमीनों को पदस्थापित किया गया । इनकी पदस्थापना विभिन्न अंचल एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालयों में की गयी है। ज़िलाधिकारी द्वारा इस वर्ष मई में इन अमीनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था। सैद्धांतिक एवम् व्यावहारिक प्रशिक्षण की पश्चात इनकी पदस्थापना की गयी हैं।
विदित हो कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के द्वारा बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा आयोजित परीक्षा (सीबीटी)-2019 के आधार पर अमीन के पद पर नियुक्ति हेतु पटना जिला को अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुई थी।  सभी नवपदस्थापित अमीनों को तीन जुलाई तक पदस्थापना कार्यालयों में योगदान समर्पित करने का निदेश दिया गया है।
डीएम डॉ सिंह ने नव पदस्थापित अमीनों को कार्यों को ससमय निष्पादित करने एवं जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने को कहा है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *