Patna: लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का टॉलफ्री नं. 18001231121 जारी

Vijay shankar
पटना। पटना के जिला पदाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि जिले की सभी पंचायतों में जल-स्तर सामान्य है तथा कहीं भी जलापूर्ति की कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग: टॉलफ्री नं.: 18001231121 भी जारी किया ।T54 पेय जल की समस्या आने पर किसी भी प्रकार की सूचना १० बजे पूर्वाह्न से ६ बजे अपराह्न तक लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना ज़िला द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष पर सप्ताह में किसी भी दिन प्रदान की जा सकती है:
0612-2225796 (पटना पूर्व),
0612-2280879 (पटना पश्चिम)
पेय जल की समस्या के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा जल-स्तर एवं जलापूर्ति का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है। चापाकल मरम्मति दल सभी प्रखण्डों में कार्यरत है। चापाकल मरम्मति एवं पेयजल समस्या के समाधान के लिए टॉल-फ्री नं. एवं जिला नियंत्रण कक्ष क्रियाशील है। इस पर सम्पर्क कर 10.00 बजे पूर्वाह्न से 06.00 बजे अपराह्न तक खराब चापाकलों की मरम्मति संबंधी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पूर्व, पटना एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पश्चिम, पटना को नियंत्रण कक्षों पर प्राप्त होने वाले सूचनाओं तथा शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया है।