Patna: साधनापुरी की नतिनी इशिता किशोर बनी UPSC परीक्षा की AIR-1

कायस्थ समाज के लिये गौरव का पल:गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चित्रगुप्त पूजा समिति के संरक्षक व अध्यक्ष स्वर्गीय बनवीर प्रसाद
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। गर्दनीबाग ,पटना के साधनापुरी मोहल्ला की नतिनी इशिता किशोर ने यूपीएससी परीक्षा में जब प्रथम स्थान प्राप्त किया तब पूरे इलाक़े में खुशी की लहर दौड़ गई। इशिता अपने समय के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के जाने-माने नौकरशाह व गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चित्रगुप्त पूजा समिति के संरक्षक व अध्यक्ष स्वर्गीय बनवीर प्रसाद जी की नतिनी है,इसलिए पूरा कायस्थ समाज इसके लिए गौरवान्वित हो गया। अब लोग इशिता के उज्ज्वल भविष्य को लेकर आशान्वित हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी मोहल्ले में बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव स्वर्गीय केके श्रीवास्तव और स्वर्गीय बीपी वर्मा का बचपन बीता था। पूरे बिहार व कायस्थ को इशिता पर गर्व है। भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना है और छात्र आपसे प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक अफसरशाही में जाकर व सफल होकर देश की सेवा करे।