Kishanganj: कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या को लेकर जिले में जैन समाज का शांतिपूर्ण विरोध

Kishanganj: कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या को लेकर जिले में जैन समाज का शांतिपूर्ण विरोध


-जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा
सुबोध,
किशनगंज 21 जुलाई । कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या को लेकर आक्रोषित सकल जैन समाज के द्वारा शुक्रवार को किशनगंज शहर में शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाली गयी और नगर भ्रमण करते हुए जैन समाज के लोग जिसमें महिला व पुरूष सभी शामिल होकर समाहरणालय पहुंचे और जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।वही ज्ञापन में हत्या के कारणों और इसके सूत्रधार का खुलासा हो,फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा और देश भर में पदयात्रा कर रहे जैन सन्तो की सुरक्षा की मांग जिलाधिकारी के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार से किया गया है।
इसी कड़ी में भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में 18 जुलाई को भूमि सम्मान से सम्मानित जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को शहर के सकल जैन समाज के द्वारा समाहरणालय में बधाई भी दी गयी और जैन समाज के द्वारा अपने हृदय के उद्गार में कहा कि आपके कृत से हमारा जिला पुरे भारत में गौरान्वित हुआ है। इसलिए हमलोग महामहिम राष्ट्रपति द्वारा भूमि सम्मान सम्मानित जिला के अधिकारी टीम को भी बधाई देता हूं।
मौके पर जैन समाज के प्रमुख प्रतिष्ठित व्यवसायिक राजकरण दफतरी,पूर्व नप अध्यक्ष सह समाज सेवी त्रिलोक जैन ,प्रमोद कोठारी,संजय जैन एवं पूर्व नप उपाध्यक्ष आची देवी जैन सहित समाज के अन्य प्रमुख उपस्थित रहें।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *