हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने प्यार, मान-सम्मान दिया:शेरसिंह यादव

सुलतानगंज थाना में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन
नई जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाना चुनौती होगी : नागमणि
विजय शंकर
पटना। सुल्तानगंज थाना के परिसर में आज रविवार को स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नए थाना अध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किए गए नागमणि का सभी सभी सब इंस्पेक्टर,सहायक सब इंस्पेक्टर समेत अन्य थाना कर्मियों ने स्वागत किया। वही पुराने थाना अध्यक्ष शेर सिंह यादव को लोगों ने भावभीनी विदाई दी । दोनों पुलिस अधिकारियों के अभिनंदन और विदाई का सिलसिला काफी देर तक चला। शेर सिंह यादव को सहकर्मियों ने सम्मानपूर्वक विदाई दी और उनके कार्यकाल की सराहना भी की ।
विदाई के मौके पर शेर सिंह यादव ने कहा कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के लोगों ने पूरे कार्यकाल में मुझे काफी सहयोग दिया। उसी का नतीजा रहा कि हिंदू- मुसलमान दोनों संप्रदाय के लोगों ने समान रूप से उन्हें हमेशा प्यार, मान-सम्मान दिया जिसके कारण वे दोनों संप्रदायों के पर्व- त्योहारों को शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाने में सफल रहे।
वहीं नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष नागमणि ने कहा कि नई जिम्मेदारियां मिली है जिसके निर्वहन के लिए वह हर संभव बेहतर प्रयास करेंगे ताकि लोगों को पुलिसिंग से कोई शिकायत ना हो । उन्होंने कहा कि निवर्तमान थानाध्यक्ष शेरसिंह यादव को बाद में अच्छे से समारोहपूर्वक विदाई दी जायेगी।
इस मौके पर नए थानाध्यक्ष नागमणि को लोगों ने फूलों का गुलदस्ता सम्मान में दिया और परिचय भी दिया। मौके पर सब इंस्पेक्टर दिनेश ठाकुर समेत सभी सब इंस्पेक्टर, एएस आई व पुलिसकर्मी मौजूद थे।