Political:राजनीति में खत्म हो रहा लोकतांत्रिक मूल्य : सुमन मल्लिक

Vijay shankar
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा है की देश की राजनीति में लोकतांत्रिक मूल्य खत्म होता जा रहा है। उन्होंने कहा की देश से लेकर राज्य स्तर पर राजनीति में निरंतर गिराबट दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे समय रहते अंकुश नही लगाया गया तो आने वाले दिनों में आम लोगों को राजनीति से कोई सरोकार नहीं रहेगा। श्री मल्लिक ने कहा की राजनीति अब समाजसेवा नहीं होकर, सत्ता सुख का माध्यम हो कर रह गया हैं। उन्होंने कहा की सभी राजनीतिक दल और उसके नेताओं का समाज सेवा से कोई सरोकार नहीं रह गया हैं।
श्री मल्लिक ने कहा की सत्ता की लिप्सा के उदेश्य के कारण सभी राजनीतिक दलों को आम जनता की प्राथमिकता से कोई सरोकार नही रह गया है और वे सत्ता में आने के जुगाड़ में ही निरंतर लगे रहते है। श्री मल्लिक ने कहा की आम जनता की रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और रोजगार के अवसर के नाम पर सभी पार्टियाँ चुनावों में वादे तो करती हैं परन्तु आज बदले हालात में इन सर्वोच्च प्राथमिकता से जन प्रतिनिधियों को कोई सरोकार नहीं रहा गया हैं।