विपक्षी दलों को देशव्यापी मुद्दा खोजना होगा, सिर्फ साथ बैठने से कुछ नहीं होगा, प्रशांत किशोर

विपक्षी दलों को देशव्यापी मुद्दा खोजना होगा, सिर्फ साथ बैठने से कुछ नहीं होगा, प्रशांत किशोर

विपक्षी एकता पर प्रशांत किशोर ने इंदिरा गांधी और बीपी सिंह की सरकार का उदाहरण दिया
कही बड़ी बात, कहा-सत्ता का तख्तापलट करने के लिए चेहरा नहीं, मुद्दा होना चाहिए

विश्वपति
नव राष्ट्र मीडिया
समस्तीपुर।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान देते हुए इंदिरा गांधी और बीपी सिंह का हवाला दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी भी सत्ता का तख्तापलट करने के लिए चेहरा होना काफी नहीं है, सबसे बड़ी बात ये है कि मुद्दा होना चाहिए। जब तक आपके पास सशक्त मुद्दा न हो, तब तक दलों के एक साथ आने से कुछ नहीं हो सकता है।
प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजनीति पर टिप्पणी करने वाले लोग 1977 का हवाला देते हैं कि कैसे सारे दलों ने एक साथ उस समय की पीएम इंदिरा गांधी को हरा दिया ? लेकिन ये आधा सत्य है। इमरजेंसी नहीं हुआ होता, जेपी के नेतृत्व में आंदोलन नहीं हुआ होता, सारे दल अपने मुद्दे भूलकर एक साथ समर्थन न करते, तो क्या आपको लगता है कि दलों के एक साथ मिलने से इंदिरा जी हार जातीं। आज के संदर्भ में जेपी या उनके समकक्ष नेता भी ढूंढना पड़ेगा, जनता से जुड़े मुद्दे भी ढूंढने पड़ेंगे। ये दोनों चीज हों, तो दलों के मिलने का फायदा होगा।
बोफोर्स के मुद्दे से हुआ बीपी सिंह सरकार का परिवर्तन:
प्रशांत किशोर ने कहा, बीपी सिंह के समय भी सारे दल एक साथ मिलकर आए और उन्होंने कांग्रेस की 400 से अधिक एमपी की सरकार को हरा दिया। उस दौरान विपक्ष के लिए मुद्दा बोफोर्स था, उसके नाम पर सब एक हुए। फिर दलों ने अपनी ताकत दिखाई, जनता ने बफोर्स के नाम पर, भ्रष्टाचार के नाम पर वोट दिया और सत्ता परिवर्तन हुआ।
सिर्फ साथ में बैठने से कुछ नहीं होगा: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि 15 दलों के नेता एक साथ बैठ गए और उसका असर देशव्यायापी हो जाएगा। उस बैठक में ममता, लालू व अन्य एक साथ बैठे थे, उसका असर देश में कैसे होगा ? बंगाल का वोटर तो देश के मुद्दे पर और बंगाल में जो सरकार काम कर रही है उसको ध्यान में रखते हुए वोट करेगा। विपक्षी एकता के लोग मिलकर देशव्यायापी कोई मुद्दा बना लें, नेरेटिव सेट कर लें और उस मुद्दे को लेकर तृणमूल की सरकार जमीन पर ताकत लगाए, तो फायदा हो सकता है।
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को होने वाली आगामी विपक्षी एकता की बैठक को काफी अहम बताया है। कहा कि इस बैठक में कई चीजें तय हो जाएंगी।

vishwapati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *