Kishanganj: भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार सुबोध,

किशनगंज 28 जून।बिहार में निगरानी विभाग की छापामारी लगातार चल रही है।ताजा मामला राज्य के सीमावर्ती जिला किशनगंज में बुधवार को भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार एक लाख दस हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
जिला अतिथि गृह में निगरानी डीएसपी विकाश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि यहा के भवन निर्माण अधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा संवेदक नरेश कुमार दास से कमीशन मांगने की शिकायत पर सत्यापन के बाद थाना कांड संख्या 24/23 दर्ज कर कार्यवाही हुई है। उन्होंने कहा कि संवेदक नरेश कुमार के दो कार्य के एवज् में भुगतान राशि का 20 प्रतिशत कमीशन मांगा गया था और कहा गया कि यदि कमीशन नही मिलेगा तो भविष्य में उक्त संवेदक को विभागीय कार्य नही दी जाऐगी। फिर प्लान वे में संवेदक से भुगतान राशि का 20 फीसदी कमीशन राशि एक लाख दस हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए उक्त कार्यपालक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार कार्यपालक अधिकारी को पूछताछ के लिए निगरानी अन्यवेशन मुख्यालय पटना ले जाया रहा है और अग्रेतर कार्यवाही की जाऐगी।