सहाय सदन में ही स्व.रविनंदन सहाय की जयंती पर कायस्थ समाज को गैर कायस्थों के हाथों गिरवी रखा : राजीव रंजन

पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू एवं डिप्टी मेयर श्रीमती रेशमी चन्द्रवंशी द्वारा कागजी घोषणा करना समाज के लिए काला दिन
कायस्थ समाज को हासिये पर लाने वाले डा० निर्मल कुमार श्रीवास्तव, योगेन्द्र प्रसाद वर्मा एवं सुजीत कुमार वर्मा का सामाजिक बहिष्कार करे चित्रांश
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में लगाया आरोप
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । दिनांक 3 अगस्त 2023 को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय रविनंदन सहाय की 81 जयन्ती देश के 18 राज्यों में मनाई जा रही थी। पटना का सहाय सदन जो स्वर्गीय रविनन्दन सहाय का आवास है। वहाँ भी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव, महासभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद वर्मा, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुजीत कुमार वर्मा द्वारा स्व० रवि नन्दन सहाय की जयन्ती मनाने के लिए बैनर लगाया गया था। परन्तु वहाँ कायस्थों की जगह दूसरे जाति के लोगों को बढ़ी संख्या में आमंत्रित किया गया था। यहाँ पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू और डिप्टी मेयर श्रीमती रेशमी चन्द्रवंशी भी उपस्थित थी।
संवादाताओं से राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि सहाय सदन में हुई बैठक में पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू एवं डिप्टी मेयर श्रीमती रेशमी चन्द्रवशी के द्वारा सुजीत कुमार वर्मा को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। यह कायस्थ समाज के इतिहास का काला दिन था। कायस्थ समाज के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा दूसरे जाति के लोग करें, कायस्थ समाज के लिए इससे बढ़कर और क्या दुर्भाग्य हो सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने कहा, कायस्थ समाज का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। इस समाज में सुभाष चन्द्र बोस, जय प्रकाश नारायण, डा० राजेन्द्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री जैसे लोगों ने कभी सिद्धांत से समझौता नहीं किया। जिस सहाय सदन ने के. एन. सहाय और रविनन्दन सहाय के रूप में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को दो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिया जो “सहाय सदन पूरे देश के कायस्थों का मक्का मदीना माना जाता है। उसी सहाय सदन में कायस्थ महासभा के शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० निर्मल श्रीवास्तव, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद वर्मा एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री सुजीत कुमार वर्मा ने अपनी पद लोलुपता के लिए कायस्थ समाज को पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू एवं डिप्टी मेयर श्रीमती रेश्मी चन्द्रवंशी के हाथों में गिरवी रख दिया। इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है ? इनका रजिस्टेशन नम्बर क्या है ? कायस्थ समाज ये जानना चाहता है।
कायस्थ समाज को हासिये पर लाने वाले डा० निर्मल कुमार श्रीवास्तव, योगेन्द्र प्रसाद वर्मा एवं सुजीत कुमार वर्मा तीनों को इनके समाज विरोधी कारनामों के चलते ही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पहले से ही सगठन से बाहर निकाल चुका है इसलिए कायस्थ समाज से अपील है कि इन तीनों का सामाजिक बहिष्कार करे । साथ ही सभी कायस्थ संगठनों से अनुरोध है कि कायस्थ समाज विरोधी इन लोगों को अपने संगठनों से हटाये । ऐसे ही लोगों की वजह से राजनीतिक दल और राजनेता द्वारा कायस्थ समाज को महत्व नहीं दिया जाता है।
संवाददाता सम्मेलन में महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनहर कृष्ण अतुल, प्रचार प्रसार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, बिहार प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा, पटना जिला अध्यक्ष अजीत कुमार, संयुक्त महामंत्री विनय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, श्रीमती माया श्रीवास्तव, युवा महामंत्री अभिषेक कुमार, संगठन मंत्री आदित्य अम्बष्ट, कार्यसमिति सदस्य अमरेश प्रसाद, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिन्हा, मीडिया प्रमुख विजय शंकर आदि मौजूद थे।