Kishanganj:दिशा की बैठक में सदर विधायक ने रखा अपने क्षेत्रीय समस्या

सुबोध,
किशनगंज । किशनगंज सांसद, डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा” की बैठक में सदर विधायक इज़हारुल हुसैन ने रखा अपने क्षेत्रीय समस्या और समाधान के लिए निवेदन किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि हमारे को गंभीरता से लिया जाए और उचित समाधान हो।
विधायक इजहारूल हुसैन के द्वारा उठाएं गये प्रमुख विषय में
किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव और नाला सफाई की समस्या,इस क्षेत्र में जर्जर सड़क की समस्या, जिन मुख्य सड़क का एस्टीमेट बनाया गया हैं उन सड़कों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने,इमली गोला चौक से मारवाड़ी कालेज तक जर्जर सड़क की मरम्मती करवाने की समस्या,शहर के गांधी चौक पर महात्मा गांधी की स्मृति लगाने की मांग,वही पोठिया प्रखंड में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग,जल निश्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कटावा स्थलों को चिन्हित कर राहत कार्य की अग्रोत्तर कार्रवाई हो एवं सदर अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन सहित कई ऑपरेशन करवाने में डॉक्टरों की कमी साथ ही किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के कई विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि इस बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तारपूर्वक गहन मंथन किया गया और साथ ही जिला के जल निशरण एवं बाढ़ नियंत्रण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पुल, आपूर्ति विभाग, खनन विभाग, कृषि, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य, विद्युत, रेवेनुए, नगर परिषद, आदि के मुद्दे की समस्याओं को रखा गया और सभी विभागों से जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया।