Kishanganj: डुमरिया भट्टा स्थित शनि मंदिर में मनाया जाएगा शनि जन्मोत्सव

शैलेश,
किशनगंज।शहर के डुमरिया भट्टा स्थित शनि मंदिर में रविवार को शनि जन्मोत्सव मनाया जाएगा।मंदिर के पुरोहित हीरा लाल भार्गव ने बताया कि इस बार 17 जुलाई को शनि जन्मोत्सव मनाया जाएगा।जन्मोत्सव के दिन शनि देव की विशेष पूजा की जाएगी।शनि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।जन्मोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा था।जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर तैयारी अंतिम चरण में थी।मंदिर के पुरोहित ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शनि जन्मोत्सव मनाया जाएगा।दोपहर से खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।