sports : राज्य ग्रैपलिंग कुश्ती में रौशन, सौरभ, सन्नी, स्वीटी चैंपियन

sports : राज्य ग्रैपलिंग कुश्ती में रौशन, सौरभ, सन्नी, स्वीटी चैंपियन

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
हाजीपुर/पटना  : ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी के द्वारा कुशवाहा आश्रम हाजीपुर ( वैशाली ) में संपन्न हुए तीसरी बिहार राज्य सीनियर,जूनियर,कैडेट ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप के सीनियर पुरूष वर्ग के 77 किलोग्राम वजन वर्ग के फाइनल मुकाबले में रौशन कुमार ( पूर्वी चम्पारण ) ने अंगद कुमार ( पश्चिमी चम्पारण ) को, जूनियर बालक वर्ग के 52 किलोग्राम वजन वर्ग में सौरभ कुमार ( पटना ) ने भूषण महतो ( पश्चिमी चम्पारण ) को एवं कैडेट के 42 किलोग्राम वजन वर्ग में सन्नी कुमार ( पटना ) ने अभिषेक कुमार ( शिवहर ) को पराजित कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। जबकि सीनियर महिला वर्ग में स्वीटी कुमारी ( वैशाली ) ने विभा कुमारी ( गोपालगंज ) को पराजित कर चैंपियन बनी। अन्य वर्ग के महत्वपूर्ण परिणामों में सीनियर पुरुष वर्ग के 72 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रथम – रौशन कुमार ( वैशाली ), द्वितीय – दिनेश कुमार ( गोपालगंज ),
पुरुष 71 किलोग्राम – प्रथम -दिलीप कुमार ( मुजफ्फरपुर ),द्वितीय – चंदन कुमार ( पूर्वी चम्पारण ),70 किलोग्राम – प्रथम – कुन्दन कुमार ( वैशाली ),द्वितीय – राजेश ( सुपौल )।
जूनियर बालक – 66 किलोग्राम – प्रथम-विश्वजीत ( सारण ),द्वितीय – विवेक ( शिवहर ),58 किलोग्राम- प्रथम – रविश (पूर्वी चम्पारण ),द्वितीय -राजा ( वैशाली ),54 किलोग्राम- प्रथम -जय हिन्द कुमार ( वैशाली ),द्वितीय -विकास ( दरभंगा )
बालिका जूनियर वर्ग -49 किलोग्राम-प्रथम-विनीता ( पश्चिमी चम्पारण ),द्वितीय-सुमन ( सुपौल),53 किलोग्राम- प्रथम-मिन्की ( पूर्वी चम्पारण ),द्वितीय-पूजा ( किशनगंज) ने पदक जीतने में कामयाब रहे।
विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के अध्यक्ष किशलय किशोर,महासचिव गौरी शंकर,समाजसेवी प्रजीत वर्मा,राजू सहनी,खेलप्रेमी रणधीर कुमार,पूर्वी चम्पारण जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल,सचिव दीपक सिंह कश्यप,पटना जिला सचिव सतीश कुमार ने किया। अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी के सचिव रवि रंजन कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक विनोद कुमार धोनी ने किया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *