अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 3 सितंबर को, चल रही तैयारी

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 3 सितंबर को, चल रही तैयारी

एक्जीविशन रोड स्थित राजा मार्केट के प्रांगण में तैयारी को ले बैठक , भाई भोज का भी आयोजन\

vijay shankar

पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पटना के स्वतंत्रता सेनानी भवन में आगामी 3 सितंबर को निर्धारित की गई है जिसमें प्रांतीय स्तर के सभी पदाधिकारी, जिलों के पदाधिकारी, बिहार से चुने गए सभी राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। इस बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कई राष्ट्रीय पदाधिकारी अतिथि के रूप में शामिल होंगे । इस कार्यकारिणी की बैठक को लेकर जोर-जोर से तैयारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से चल रही है।

प्रदेश कार्य समिति की बैठक को लेकर आज एक्जीविशन रोड स्थित राजा मार्केट के प्रांगण में वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा के आवास पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी और पटना जिला के सभी पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें तैयारी को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया । प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भव्य तरीके से किए जाने पर चर्चा की गई । प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रीय पदाधिकारियों को कार्यकारिणी की बैठक में सम्मानित किया जाएगा और और यह भी तय किया गया । आयोजन को लेकर एक आयोजन समिति भी बनाई जाएगी ताकि आयोजन बेहतर ढंग से हो सके । युवाओं को आयोजन समिति में तरजीह दी जाएगी ।

बैठक में आयोजन को लेकर लोगों से विचार भी लिए गए और फिर उसके बाद रणनीति बनाकर अगली बैठक में पूरी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जाएगा। बैठक के बाद अधिवक्ता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा की ओर से भाई भोज का भी आयोजन किया गया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा की प्रदेश कार्यसमिति की सफलता के बाद राष्ट्रीय कार्यसमिति बिहार में आयोजित करने की मांग राष्ट्रीय नेतृत्व से किया जाएगा।

बैठक में संचालन प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा ने किया । बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनहर कृष्ण अतुल, अधिवक्ता विनय कुमार सिंहा उर्फ़ पल्लू बाबु , सुनील कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा मंटू , मुकेश कुमार, अमरेश प्रसाद, आदित्य नारायण अम्बष्ठा, राजेश कुमार कंठ, अभय कुमार, सुनीता श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, माया श्रीवास्तव, विजय शंकर, सुषमा सिन्हा, संजय सहाय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, जयशंकर, रणजीत कुमार, कामेश्वर प्रसाद आदि शामिल थे ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *