चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती 23 जुलाई को मनाई जाएगी

चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती 23 जुलाई को मनाई जाएगी

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा,परशुराम सेवा संस्थान पटना महानगर कार्यालय का हुआ उद्घाटन

नव राष्ट्र मीडिया
पटना-
आज राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा,परशुराम सेवा संस्थान पटना महानगर कार्यालय का उद्घाटन फुलवारी शरीफ बीएमपी 16 के पास संगठन के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर आशुतोष कुमार झा के द्वारा किया गया| विधिवत रूप से भगवान परशुराम की तस्वीर पर मंत्रोच्चारण एवं पूजन कर के कार्यालय का शुभारंभ किया गया|
साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने आपस में बात-चीत कर संगठन की चल रही चाणक्य जन जागरण यात्रा का जायजा लिया| ई. आशुतोष कुमार झा ने निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले समय में ब्राह्मण की एकता बड़े स्तर पर दिखाई देगी इसी को लेकर तमाम पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है और बिहार भर का दौरा कर संगठन से लोगों का जोड़ने का कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया गया |
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने कहा कि आगामी 23 जुलाई रविवार के दिन संगठन के द्वारा बड़े स्तर पर राजधानी पटना में चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक दोनों महान विभूतियों की राज्य स्तरीय जयंती समारोह मनाई जाएगी जिसमें बिहार भर से ब्राह्मण एकत्रित होने का काम करेंगे एवं आगे की कार्यक्रम रूपरेखा की रणनीति बनेगी|
वही कार्यालय उद्घाटन पर संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त किया| मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा , संजीव झा, मनीष मिश्रा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, जितेंद्र चौबे ,नवनीत कुमार दुबे, आशुतोष पांडे, बृज मोहन झा मुकुल झा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे|

vishwapati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *