ara news:विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना

संजय श्रीवास्तव
आरा। 12 अगस्त को बिहार राज्य और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट भोजपुर के बैनर तले आरा अंचल कार्यालय परिसर से आशा कर्मियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता महासंघ गोप गुट भोजपुर के जिला सचिव उमेश कुमार सुमन ने किया । संचालन अवधेश पासवान ने किया कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने अपने संबोधन में आशा कर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल को बिहार सरकार से और स्वस्थ्य मंत्री से यथा शीघ्र खत्म करने, और मांगों पर विचार कर के अनिश्चित कालीन हड़ताल खत्म करावे, क्योंकि आंदोलन से आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है ।पीएचसी तक का कार्य प्रभावित है अपने संबोधन में क्यामुदिन राज्य कमिटी सदस्य माले ने कहा कि केंद्र हो या राज्य सरकार गठबंधन करके कुर्सी बचाने का खेल शुरू किया है, इनको आम आदमी के स्वास्थ्य शिक्षा, कृषि से कोई मतलब नही है, 2024के लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं, गरीब,किसान, मजदूर,कर्मचारी, शिक्षक, अनुबंध पर कार्यरत कर्मी को एसीपी,एम ए सी पी,अनुकम्पा, पुराना पेंशन लागू करने, राज्य कर्मी के दर्जा देने, रोजगार उपलब्ध हो, समान काम समान वेतन, किसान सलाहकार, आशा कर्मियों सहित अन्य कर्मी को स्थाई कर्मी घोषित किया जाए, स्थाई बहाली किया जाए, सहित अन्य मांग है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के यहां लंबित है। जिला सचिव उमेश कुमार सुमन ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से कहा कि आज पूरे बिहार में आंदोलन चल रहा है पुराना पेंशन लागू हो, जो ops लागू करेगा पूरे बिहार के कर्मी उनके साथ होगा, अन्य साथी भी कार्यक्रम को संबोधित किया और केंद्र सरकार और राज्य सरकार से कहा कि पुराना पेंशन लागू हो, स्थाई बहाली किया जाए और ठेका मानदेय प्रथा बंद हो, सेवा काल में मृत कर्मी को अनुकम्पा लाभ और चार लाख मुवाबजा दिया जाए, आशा कर्मियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल खत्म हो। अन्त में जिला पदाधिकारी को मांगपत्र का ज्ञापन दिया गया जो मुख्य मंत्री बिहार सरकार और स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार के नाम था ।कार्यक्रम को रमेश कुमार यादव, श्री मन नारायण शर्मा, आशुतोष कुमार, अवधेश पासवान समीम रमाकांत, अमित कुमार कमलेश कुमार राजीव कुमार, जानकी प्रसाद राजू कुमार गिरि जी
संकुतला कुमारी जिला सचिव आशा कर्मी संघ भोजपुर, सहित बिनोद कुमार यादव ने भी संबोधित किया।