तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों में हुआ भारी हंगामा, नहीं चल सकी सदन की कार्यवाही

तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों में हुआ भारी हंगामा, नहीं चल सकी सदन की कार्यवाही

विश्वपति
नव राष्ट्र मीडिया
पटना।

बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज लगातार तीसरे दिन भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। दोनों सदनों में विपक्षी दल के सदस्य डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े रहे। दोनों सदनों में काफी देर तक हंगामा होता रहा। विधानसभा में तो कुर्सियां तक उठा ली गईं । तनातनी के माहौल को देखते हुए कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल पायी। बिहार विधानसभा में आज की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही भाजपा सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करने लगे। भाजपा सदस्य नौकरी के बदले जमीन घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए आसन के समीप आ गए थे। यही स्थिति बिहार परिषद में भी बनी रहे. वहां भी भाजपा के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया जिस वजह से सदन की कार्यवाही पहले दोपहर बाद और फिर गुरुवार सुबह तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के सम्राट चौधरी में नोकझोंक हुई. नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी से पूछा कि वे सिर पर पगड़ी क्यों बांधते हैं? इसके बाद सम्राट चौधरी ने जोरदार जवाब देते हुए कहा कि आपको मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए। उन्होंने कहा कि जिस दिन आप मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे, यह पगड़ी भी खुल जाएगा। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि हम आप से आशीर्वाद लेंगे। इन सबके बीच अब जदयू ने सम्राट चौधरी को निशाने पर लिया है और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी के व्यवहार से सदन में भाजपा शर्मसार हुई है.
बिहार विधानसभा मे प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्यों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भारी विरोध किया. तेजस्वी यादव जब ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देने खड़े हुए तो भाजपा सदस्यों ने विरोध किया. विपक्ष वेल में पहुंच तक तेजस्वी यादव को पोस्टर दिखाए. भाजपा के विधायक तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. स्पीकर ने वेल में पोस्टर लहरा रहे भाजपा सदस्यों से पोस्टर लेने का आदेश मार्शल को दिया. स्पीकर ने वेल में कुर्सी उठाये भाजपा सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा आचरण करेंगे तो हमें कार्रवाई करने पर बाध्य होना पड़ेगा. हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया.
प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में भारी हंगामा
दरअसल, लैंड फॉर जॉब केस में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद भाजपा लगातार इस्तीफे की मांग कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आज विधानसभा में मौजूद सीएम नीतीश से पूछा कि कहां गया आपका जीरो टॉलरेंस की नीति, आपने भ्रष्टाचार से क्यों समझौता किया ?
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में कहा कि इतने कम उम्र में तेजस्वी यादव इतने संपत्ति के मालिक कैसे बने..। मैं आसन का सम्मान करता हूं, नेता विरोधी दल को बोलने की परंपरा रही है. पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा क्या हुआ… यहां मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं, जवाब दें. शिक्षकों को समान वेतन देने की बात कहने वाले आज क्यों मौन है,,, किसान सलाहकार आज पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं लाठी चार्ज हो रहा है. भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.मुख्यमंत्री जी आपके जीरो टॉलरेंस का क्या हुआ. आप तेजस्वी यादव को बगल में बिठाये हिए हैं. उन पर भ्रष्टाचार करने को लेकर चार्जशीट दाखिल किया गया है..क्यों नहीं इस्तीफा ले रहे.
मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा, कार्यवाही कल तक स्थगित
बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने एक बार फिर कुर्सियां उछाली। पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव अगुवानी पुल गिरने पर जांच के मामले में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। इस दौरान बीजेपी विधायक का हंगामा जारी रहा, जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी। आज जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जवाब देने के लिए खड़े हुए। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने तेजस्वी का विरोध किया और हंगामा करने लगे। बीजेपी विधायकों ने एक बार फिर सदन में कुर्सी उछाली। वेल में आकर पोस्टर लहराएं। जिसके बाद स्पीकर ने मार्शल को पोस्टर हटाने का आदेश दिया।
बीजेपी के हंगामे के बाद स्पीकर ने वेल में कुर्सी उठाये बीजेपी के सदस्यों को सख्त चेतावनी दी। स्पीकर ने कहा कि ऐसा आचरण ठीक नहीं। अगर आप लोग अपनी जगह पर नहीं बैठेंगे तो हमें कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसके बावजूद बीजेपी विधायक शांत नहीं हुए। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कल यानी गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
बिहार पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव अपने विभाग के सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने उन्हें पोस्टर दिखाया और सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे। स्पीकर ने जब बीजेपी सदस्यों को रोका तो विधायक नीरज कुमार बबलू ने कुर्सी उठा ली। इस पर स्पीकर ने उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आप पूर्व सरकार में मंत्री रहे हैं, ऐसा आचरण ठीक नहीं है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में कहा कि सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज छात्रों को लाठी से पिटवा रहे हैं। विजय सिन्हा ने कहा नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई को लेकर पूरा देश दिवाना था, लेकिन आज सीएम ने भ्रष्टाचारियों से समझौता कर लिया है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बोलने के बाद विपक्ष ने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी लगातार विपक्ष के लोगों से बैठने और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष के लोग अपनी मांग पर अड़े हैं।
सरकार को घेरने में लगी बीजेपी
बीजेपी शिक्षकों को राजकीयकृत शिक्षक बनाने की मांग के साथ शिक्षक नियोजन नियमावली को लेकर भी सरकार को घेर रही है दूसरी तरफ वामपंथी दल भी शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार के साथ नहीं है। सरकार की तरफ से यह कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिक्षक नियोजन नियमावली को लेकर जल्दी ही शिक्षक अभ्यर्थियों से बात करेंगे और महागठबंधन के सहयोगियों से भी इस पर चर्चा करेंगे। एक तरफ जहां महागठबंधन के घटक दलों में भी शिक्षक नियोजन नियमावली और शिक्षक के मुद्दे पर एक राय नहीं है। वहीं बीजेपी तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं लेने पर लेकर नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार को लेकर पुराने ट्रैक रिकॉर्ड पर चोट कर रही है। ऐसे में आज भी सदन के बाहर और सदन के अंदर यह मुद्दा छाया रहेगा। बीजेपी ने 13 जुलाई को विधानसभा मार्च की भी घोषणा की है। बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 5 दिनों का है। अब तक तीन दिनों में सरकार की ओर से अपना जरूरी काम काज जरूर संपन्न कराया गया है लेकिन जनता के एक भी सवाल के उत्तर सदन में नहीं हुये हैं। सदन की कार्यवाही पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। कल के दिन में भी जनता के किसी सवालों को लिए जाने की संभावना नहीं दिखती है।

vishwapati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *