jharkhand : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के टाना भगत समुदाय की समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को टाना भगत समुदाय की समस्याओं के निराकरण के लिए यथोचित सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के श्री बुधराम टाना भगत, श्री धनी टाना भगत, श्री ललित टाना भगत, श्री महादेव टाना भगत, श्री बुदु टाना भगत, श्री लक्ष्मण टाना भगत, श्री सुधीर टाना भगत, श्री बिजला टाना भगत सहित विभिन्न जिलों के टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद थे।