बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की रैली पर पत्थर और चप्पल फेंके गए हैं। पार्टी के केंद्रीय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में खिदिरपुर के पास अर्फनगंज से रैली निकाली गई थी। यह अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है। इसमें कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र बैसाखी बनर्जी को भी शामिल होना था लेकिन अंतिम समय तक वे नहीं आए। जैसे ही रैली कुछ दूर पहुंची, उसमें सड़क के दोनों किनारों और छत पर से पत्थर तथा चप्पल फेंके गए। जिस क्षेत्र में रैली की गई वह कोलकाता के निवर्तमान मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का विधानसभा क्षेत्र हैं।
रैली में विजयवर्गीय के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, सांसद अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। रोड शो के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने पहले रोड शो को अनुमति नहीं दी थी बाद में अनुमति मिली। रैली पर जानबूझकर पथराव और चप्पल फेंके गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से तानाशाही चल रही है उसका उदाहरण है। बंगाल में विपक्ष अपनी राजनीतिक गतिविधियां नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि 5 दिन पहले ही पुलिस के पास आवेदन दी गई थी लेकिन टालमटोल होती रही।
विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी और फिरहाद हकीम के इशारे पर उन पर पत्थर और चप्पल फेंके गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करती। हम जिम्मेवार पार्टी की तरह काम करेंगे। हमने शांतिपूर्वक तरीके से रैली निकाली है और हर एक हमले का जवाब शांति से देंगे।