बंगाल ब्यूरो
कोलकाता/कटिहार। पहली स्वदेश निर्मित सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत’ पश्चिम बंगाल और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निशाना बनाई जा रही है। एक बार फिर इस पर पथराव हुआ है जिसकी वजह से ट्रेन की खिड़की के कांच टूट गए हैं।
रेलवे सूत्रों ने शनिवार को बताया है कि शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है। कोच संख्या छह की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा टूट गया है। हमले में ट्रेन के अंदर बैठे लोग बाल-बाल बच गए हैं। घटना की सूचना तुरंत एस्कॉर्ट टीम को दी गई थी जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पता चला है कि ट्रेन जब कटिहार से गुजर रही थी उसी समय पथराव हुआ है। घटना शाम 4:51 बजे के करीब की है। दालकोला स्टेशन के करीब जैसे ही ट्रेन पहुंची उसके बाद तेतला स्टेशन और दालकोला स्टेशन के बीच पथराव हुआ है। घटनास्थल कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है । जीआरपी की ओर से पूरी जानकारी स्थानीय थाने और कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार को दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। कटिहार रेल मंडल के आरपीएफ के बरिया सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने बताया कि ट्रेन के हावड़ा पहुंचने के बाद उसके रेक पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए हमलावरों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यह तीसरी बार है जब वंदे भारत को निशाना बनाया गया है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वी भारत की पहली बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद एक जनवरी से ट्रेन का सफर शुरू हुआ था और दूसरे ही दिन दो जनवरी को बिहार से सटी सीमा के पास से जब ट्रेन गुजर रही थी तब पहली बार पथराव हुए थे।