– जिनके समर्थन वाली सरकार ने देश का सोना गिरवी रखा, वे मचा रहे देश बेचने का शोर
विजय शंकर
पटना : राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि जेपी विश्वविधालय, छपरा के पीजी पाठ्यक्रम से राजा राममोहन राय और महर्षि दयानन्द जैसे महान समाज-सुधारक, स्वाधीनता को जन्मसिद्ध अधिकार बताने वाले लोकमान्य तिलक, समाजवादी चिंतक डा. लोहिया और लोकनायक जेपी से संबंधित अध्याय हटाना अत्यन्त आपत्तिजनक है।
जिन लोगों ने भी उच्च शिक्षा के साथ ऐसी छेड़छाड़ की है, उन पर राज्य सरकार को तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा , कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसके नेताओं ने मातृभूमि का बटवारा कराया, हजारों वर्ग मील जमीन चीन के हाथों गँवाई और करदाताओं के पैसे से ऐसे सरकारी उपक्रम बनाये, जिनके लगातार घाटे में चलने से अर्थव्यवस्था खोखली हो गई ।
जिस कांग्रेस के समर्थन से चली सरकार को ब्रिटेन के पास भारतीय रिजर्व बैंक का सोना गिरवी रखना पड़ा, उस पार्टी के राजकुमार किस मुहँ से देश बेचने का झूठ फैला रहे हैं?
…………………………….
3. अगर ढांचागत विकास और रोजगार के बढाने के संसाधन जुटाना ‘बेचना’ है, तो राहुल गांधी बतायें कि महाराष्ट्र की कांग्रेस-समर्थित उद्धव सरकार ने पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे को किससे बेच कर 8000 करोड जुटाये?
मौद्रीकरण बेचना नहीं, बल्कि देश के खजाने को फिर से भरने की पहल है।