विजय शंकर
पटना। स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर बीते एक सप्ताह से जारी राज्य के नौ मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों की बेमियादी हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है। मरीज अस्पतालों से पलायन करने को मजबूर हैं। जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल सातवें दिन भी जारी है । डॉक्टरों की हड़ताल के कारण स्वस्थ्य सेवाएं चरमरा गयी हैं, मरीज हलकान हो रहे हैं । कई ऑपरेशन टाल दिए गए हैं. हालात के मद्देनज़र सरकार ने सख्ती दिखते हुए जूनियर डॉ. को चेतावनी दी है, वहीं हड़ताली जूनियर डॉक्टर अपनी जिद पर अड़े हैं। राज्य सरकार की सख्ती भी इन हड़ताली जूनियर डॉक्टरों को नहीं डिगा पाई। मंगलवार को भी स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव से मौखिक आश्वासन मिलने के बावजूद जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल नहीं टूटी और वे लिखित आश्वासन देने की मांग की।
मरीजों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास पर जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों की बात प्रधान सचिव से फोन पर हुई। इस दौरान पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. बिमल कारक और प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी भी मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में प्रधान सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को काम पर लौटने का आग्रह किया और कहा कि अगले कुछ दिनों में उनकी मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।
आईएमए अध्यक्ष के रूप में डॉ. बिमल कारक ने भी जूनियर डॉक्टरों की लड़ाई में उनका साथ देने का भरोसा दिया। साथ ही यह भी लिखित आश्वासन देने को तैयार हुए कि अगले एक महीने में उनके स्टाइपेंड पर ठोस निर्णय नहीं हुआ तो आइएमए उनकी लड़ाई लड़ेगा। उनके तमाम तरह के आश्वासन और आग्रह के बाद भी जूनियर डॉक्टर अपनी जिद पर अड़े रहे और बिना लिखित आश्वासन के काम पर लौटने से साफ मना कर दिया ।
जूनियर डाक्टरों की सभी मागें पूरी करे सरकार: जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने जूनियर डॉक्टरों का समर्थन किया है । उन्होंने कहा कि स्टाइपेंड बढ़ाया दिया जाये ताकि वे काम पर लौट सकें । उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से अनुरोध किया है कि राज्यहित जूनियर डाक्टरों की सभी मागों को मान ली जाए । पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्यहित में जूनियर डाक्टरों की सभी मागों को मानकर अविलंब उनकी हड़ताल को ख़त्म करवाएं ।
इधर जूनियर डॉक्टर हड़ताल को लेकर न तो प्राचार्य और नहीं अधीक्षक से बात कर रहे हैं । पीएमसीएच की अनुशासन समिति ने अस्पताल के अधीक्षक डा विमल कारक को जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त कराने को लेकर अधिकृत कर दिया है । इधर, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार और सचिव डॉ कुंदन सुमन ने कहा कि हमारी एक ही मांग है । सरकार अगर अभी इसे मान ले तो हम अभी हड़ताल तोड़ देंगे ।