संजय श्रीवास्तव
आरा। एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला, रामप्रवेश नगर, बाली सोनवर्षा, भोजपुर में आज कक्षा- 12 एवं कक्षा-10 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों ने परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर इतिहास रचने का काम किया।
इस वर्ष 2025 की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 71 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ सभी छात्रों ने अपनी सफलता का परचम लहराया।
कक्षा 12 के कला संकाय में खुशी रानी पिता सूरज प्रसाद सिंह ने 91.4% मार्क्स लाकर स्कूल टॉपर बनी वहीं
साइंस में आयुष कुमार पिता प्रवीण कुमार ने 90.2% मार्क्स के साथ स्कूल टॉपर बनने का काम किया।
साइंस में दूसरे स्थान पर निधि कुमारी पिता संजय कुमार सिंह ने 87.4% तीसरे स्थान पर आस्था कुमारी पिता हरेंद्र चौबे ने 81.4% तथा विशाल कुमार 79.4% अंजली कुमारी 78.4% शिवम पटेल 76.2% सानू राज 75.8% आशुतोष सिंह 74% अंकित मौर्य 72.6% आशीष कुमार सिंह 72.6% सुमित कुमार 70.2% अनूप राज 70% अंक प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराया।
कला संकाय में दूसरे स्थान पर खुशबू कुमारी पिता अजय कुमार सिंह ने 82.6% तथा तीसरे स्थान पर सत्यम कुमार पांडे पिता राजेश कुमार पांडे ने 72% अंकों के साथ सफलता हासिल की। वाणिज्य संकाय में भी छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की कक्षा 12 के अन्य सभी छात्र-छात्राओं ने तीनों संकायों में 60% एवं 70% से ऊपर मार्क्स प्राप्त कर सफलता हासिल की।
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में भी शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ छात्रों ने इतिहास रचने का काम किया। कक्षा 10 के अंकुर प्रसाद गुप्ता पिता कामेश्वर प्रसाद गुप्ता 94.2% अंकों के साथ स्कूल टॉपर का तमगा हासिल किया। द्वितीय स्थान पर अभिनव कुमार सिंह पिता विक्रमा सिंह 92.8% तथा तृतीय स्थान पर आर्यन कुमार ओझा एवं बिट्टू कुमार सिंह ने 92.6% अंकों के साथ अपनी सफलता का परचम लहराया। वही अंकुश कुमार 91.8, अभय कुमार सिंह 90.8, प्राप्ति कुमारी 89.6, यासमीन प्रवीण 89.6, सृष्टि कुमारी 89.4, अंकित राज 89%, प्रियांशु राज 87.8%, संटू कुमार 87.8, दिव्या कुमारी 87.8, प्रांजल श्रीवास्तव 87.4, अभिमन्यु राज 87.4, रोशन कुमार 87.2, शिवम कुमार 86.6, रागिनी कुमारी 86, निशांत कुमार 85.8, अंकित कुमार 85.6, अभय कुमार 85.6, आशिक पटेल 85%, शौर्य मिश्रा 84.6, ऋषिका 84.4, आरती कुमारी 84.4, अमूल्य वर्मा 83.6, गुड़िया कुमारी 83.4, अरविंद कुमार यादव 83.2, रोशनी कुमारी 83, तेजस्विनी कुमारी 82.8, सुकन्या यादव 81.8, न्यासा सिंह 81.2, साफिया तहजीब 81%,आयुष कुमार 80.8, आलिया तबस्सुम 80.8, रोशन कुमार 80.4, युवराज सिंह 80.4, अंकिता कुमारी 80.2 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता गुरुजनों एवं क्षेत्र के समस्त बुद्धिजीवियों के मान सम्मान को ऊंचा बनाए रखने का काम किया। वहीं कक्षा 10 के अन्य सभी छात्र-छात्राओं ने भी 70% से अधिक एवं 60% से अधिक मार्क्स प्राप्त कर सफलता हासिल की ।
सभी सफल परीक्षार्थियों को को विद्यालय के निदेशक डॉ नंदकुमार सिंह ने मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा साथ ही साथ सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाईयां दी। सभी छात्र-छात्राओं ने भी अपने गुरुजनों से आशीर्वाद लेकर एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
डॉ नंदकुमार सिंह ने बताया कि विगत वर्षों में भी हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाकर इतिहास रचने का काम किया है और इस वर्ष भी बेहतर परीक्षा परिणाम के साथ इतिहास दुहराते हुए अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का काम किया है इसमें हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का मेहनत एवं लगन का ही परिणाम है कि इतने बड़े स्तर पर इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतर मार्क्स प्राप्त कर अपनी सफलता की एक नई गाथा लिखने का काम किया है। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि ये सभी छात्र भविष्य में भी सफलता के उच्चतम शिखर तक पहुंचकर अपने साथ-साथ अपने माता-पिता गुरूजनों एवं क्षेत्र के समस्त बुद्धिजीवियों के मान-सम्मान को उंचा बनाए रखते हुए राष्ट्र निर्माण की दिशा में अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे।विद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के घोष, उप प्राचार्य मुकेश कुमार, वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार, सुरेश कुमार सिंह, वीर बहादुर सिंह, राजेश्वरी शर्मा, रितेश कुमार, संतोष कुमार , नंदकिशोर सिंह, सुष्मिता कुमारी, मालती सिंह, अमित प्रताप, रोहित कुमार प्रसाद समेत विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।