संजय श्रीवास्तव

आरा। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा फल घोषित होते ही आरा नवादा स्थित विद्या सागर शिक्षण संस्थान के प्रांगण में खुशी की लहर दौड़ गई। इस संस्थान की छात्रा प्रिया कुमारी465 अखिलेश कुमार 450 सुहानी कुमारी 463 कन्हैया सम्राट 453, तन्नवी 432 रिया मिश्रा 430, रोशनी 433 इसराक 425 लकी पाण्डेय 425 नितीक राज 425 इस प्रकार लगभग 35 छात्र छात्राओं ने 85 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया है। मौके पर टॉपर को तथा अन्य जो अच्छे अंक लाए उसे संस्थान के निदेशक आए० बी० सिंह ने मोमेंटो एव मैडल देकर सम्मानित किया प्रिया कुमारी ने कहा कि टॉपर आने में विद्या सागर शिक्षण संस्थान के शिक्षकों ने अथक परिश्रम किया है। पठन-पाठन में शिक्षको का योगदान सराहनीय है। कहा कि मैं आगे आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। संस्थान की द्वितीय टॉपर सुहानी कुमारी ने कहा कि में डाक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हूँ। संस्थान के निदेशक आर० बी० सिंह ने कहा है कि – संस्थान विगत लम्बे वर्षों से जिले में कीर्ति मान स्थापित किया है और आगे करते रहेगा ।इस अवसर पर संस्थान के सचिव ऋषिकेश तिवारी आचार्य राकेश उपाध्याय राकेश सिंह,राजेश कुमार, दिव्यांशु शेखर, सुधांशु शेखर कुमार गौरव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *