स्व. पारसनाथ तिवारी को राजनेताओं तथा समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि, कहा -अखबार मालिक भी मानते थे लोहा

निर्भीक पत्रकारिता के लिए पिता स्व. पारसनाथ तिवारी को पीढियां याद रखेगी: बन बिहारी

विजय शंकर

पटना।बिहार पत्रकारिता जगत के लौह पुरूष कहे जाने वाले अमृतवर्षा हिन्दी दैनिक के संस्थापक संपादक स्व. पारसनाथ तिवारी ‘बाबा’ की सप्तम पुण्यतिथि पर पत्रकारिता जगत ने उनको याद किया। पटना स्थित अमृतवर्षा दैनिक के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों तथा राजनीतिज्ञों ने निर्भीक पत्रकारिता के क्षेत्र में स्व. पारसनाथ तिवारी के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगो ने कहा, स्व. पारसनाथ तिवारी ‘ बाबा’ को न सिर्फ़ पत्रकार बल्कि अखबारों के मालिक भी लोहा मानते थे।

उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता के लौह पुरूष स्व. पारस नाथ तिवारी को पटना से लेकर झारखंड, दिल्ली तक में लोग बाबा मानते और कहते थे। गरीबों के उत्थान व उनके जीवन से सदैव लगाव रहा और मन में उनके प्रति संवेदना रहती थी। सातवीं पुण्यतिथि पर विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण करके उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम किया गया। विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत वैसे छात्र छात्राएं जिनके पास पाठ्य सामग्रियों हेतु यथोचित संसाधन उपलब्ध नहीं थे, वैसे बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल तथा अन्य पठनीय सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस मौके पर स्वर्गीय पारसनाथ तिवारी के पुत्र तथा अमृतवर्षा मीडिया समूह के संपादक बन बिहारी ने कहा कि स्व. श्री पारसनाथ तिवारी बिहार में निर्भीक पत्रकारिता के आधारस्तंभ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

बच्चों के साथ स्व पारसनाथ तिवारी की पुत्रवधू चंचल

इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों तथा समाजसेवियो ने कहा कि स्व. पारसनाथ तिवारी पत्रकारों के लिए एक उच्च आदर्श रहे हैं जिससे आज के पत्रकारिता जगत के लोग भी उनको अपना प्रेरणास्त्रोत मानते हैं। बिहार के जाने माने कई पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें याद किया।

आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकारों समेत राजनीतिक, सामाजिक हस्तियां मौजूद थीं। इस मौके पर स्वर्गीय पारसनाथ तिवारी की पुत्रवधू चंचल ने छात्र-छात्राओं के बीच बेहतरीन अध्ययन के संकल्प के साथ पाठ्यक्रम सामग्रियों का वितरण किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *