सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती को पराक्रम दिवस-2025 के रूप में मनाया अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने, जयंती पर किया गया माल्यार्पण

विजय शंकर

पटना। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के तत्वावधान में सभी चित्रांश बंधुओं एवं सदस्यों ने आज सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर गांधी मैदान स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती को पराक्रम दिवस-2025 के रूप में मनाया गया।

मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा, अपने समाज के सुभाष चंद्र बोस ऐसे योद्धा थे जिनकी बराबरी का कोई योद्धा नहीं आजतक नहीं बन सका। आजाद हिंद फौज उनके द्वारा गठित ऐसी सेना थी जिसने अंग्रेज़ो के खिलाफ मजबूती से लोहा लिया था। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत की तरह इनकी मौत की भी गुत्थी भी तत्कालीन सरकारें नहीं सुलझा सकी थी, जो देश के लिए बड़ा दुर्भाग्य है और कायस्थ समाज के लिए तो मर्मस्पर्शी दुखद बात है।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, विहार प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा, समाज के महान सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती को पराक्रम दिवस-2025 के रूप में मनाया गया।

वहीं प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा ने कहा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि “तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा” । उनका यह नारा आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

मौके पर महासभा के प्रचार प्रसार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, पटना जिला के अध्यक्ष अजीत कुमार, प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुषमा सिन्हा,युवा अध्यक्ष अभिषेक आनंद उर्फ गोलू, माला सिन्हा, रवि कुमार,अशोक कुमार, अमरेश प्रसाद, अरुण माइकल, अमित वर्मा, समीर प्रसाद, शैलेश कुमार,राजेश वर्मा,अमरेश कुमार सिन्हा,देवराज गुल्लू, अमिताभ ऋतुराज, मुकेश कुमार लाल आदि शामिल हुए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *