केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी
subhash nigam
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने उज्जवला योजना पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी को अगले एक साल के लिए बढ़ा दी है । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर इसकी घोषणा की गयी जिससे महिलाओं को 31 मार्च 2025 तक उज्जवला योजना पर सब्सिडी मिल पायेगी ।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी और बताया कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा । गुरुवार को कैबिनेट बैठक में छह फैसलों पर मुहर लगी है । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट ने कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया है, इसमें 285 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है । वहीं एआई मिशन के तहत 10,372 करोड़ रुपए के व्यय से इंडिया एआई मिशन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृत किया गया है ।