बिहार की सरकार इस समय गुंडे चला रहे हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों, भ्रष्टाचारियों और गुंडों के लिए सरकार चलाते हैं
बिहार के किसानों,मजदूरों के लिए नहीं चलाते है। यह सबको पता है
विश्वपति
नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
राजा विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह बिल्कुल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अग्नि परीक्षा ले रहे हैं । वह लगातार जनता दल यू और नीतीश कुमार के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं और कई आरोप भी लगा रहे हैं। वैसे आरोप तो प्रमुख विपक्षी दल भाजपा भी नहीं लगा पा रही है।
ऐसे में माना जा रहा है कि लालू प्रसाद की सहमति से ही वह इस तरह के आरोप लगा रहे हैं , क्योंकि अनुशासनहीनता के मामले में उनको नोटिस दिया है। बताया जाता है कि उन्होंने उस नोटिस का जवाब भी दे दिया है । बावजूद राजद उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में यह साफ जान पड़ता है कि कहीं ना कहीं उनको लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का वरदहस्त प्राप्त है।
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने अब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छोड़ी है । सूत्रों का कहना है कि पुराने डील के मुताबिक उन्हें मार्च महीने में यह पद छोड़कर दिल्ली केंद्रीय राजनीति के लिए प्रस्थान कर जाना था। तेजस्वी के लिए पद छोड़ देना चाहिए था।
लेकिन अभी तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए तेजस्वी और लालू प्रसाद का धीरज डोल रहा है । दूसरी ओर जदयू के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि सुधाकर सिंह भाजपा के इशारे पर ऐसा काम कर रहे हैं । वे महागठबंधन को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि ऐसा करने के लिए उनकी भाजपा से डील हुई है ।
डील के तहत भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें काफी अच्छा मुआवजा दिया जाएगा । इसीलिए सुधाकर सिंह बढ़-चढ़कर नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्दों और गाली गलौज का भी प्रयोग कर रहे हैं । उन्होंने आज कह दिया कि नीतीश कुमार को राजनीति में बैन कर देना चाहिए उनके ताजा बयान से राजनीतिक हलकों में काफी हड़कंप मच गया है।
सुधाकर सिंह ने एक बार फिर गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका अनुभव ठीक नहीं रहा। वह अधिकारियों, भ्रष्टाचारियों और गुंडों के लिए सरकार चलाते हैं बिहार के किसानों,मजदूरों के लिए नहीं चलाते है। यह सबको पता है। पिछले दरवाजे से राजनीति करते है। चुनाव जीत कर नहीं आते है। ऐसे लोगों को राजनीति में प्रतिबंधित करना चाहिए जो जनता से जीत कर नहीं आते हैं।
मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर निकलने के सवाल पर सुधाकर सिंह ने कहा की वह समाधान यात्रा के नाम पर ढोंग कर रहे हैं। आए थे कोचाड़ी में, जिस गांव में आए थे पूरे किसानों, गरीबों को पुलिस ने बंधक बना दिया। किसी को मिलने नहीं दिया गया। रातों रात डेंट पेंट करके विकास को दिखाने का प्रयास किया गया। जाते ही सब उजड़ गया समाधान यात्रा के नाम पर व्यवधान पैदा किया गया।
दरअसल, उन्होंने राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर पूर्व मंत्री ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना है।
बिहार में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। भले ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के पुलिस महकमे की जिम्मेदारी एक तरफ का काबिल आईपीएस ऑफिसर को दी गई हो, लेकिन इसके बावजूद आए दिन राज्य में कहीं ना कहीं हत्या,लूटपाट, गोलीबारी, छीनतई और बलात्कार की घटनाएं निकल कर सामने आती ही रहती है।
तेजी से बढ़ रहे अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर लगातार हमला बताने वाले राजद के विधायक सुधाकर सिंह ने बड़ा आरोप लगाया हैं। उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि नीतीश कुमार गुंडों की सरकार चलाते हैं। सुधाकर सिंह ने कहा कि, मैं जितने भी दिनों तक उनके साथ कैबिनेट में रहा, मेरा अनुभव बेहद खराब रहा।
नीतीश कुमार अपनी सरकार सिर्फ और सिर्फ अधिकारियों, भ्रष्टाचारियों, और गुंडों के लिए चलाते हैं। उनकी सरकार बिहार के किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों के लिए नहीं चलती है।
राज्य के अंदर यह बात सबको मालूम है कि नीतीश कुमार हमेशा से ही पिछले दरवाजे से राजनीति करते हैं। यह लोग कभी खुद चुनाव जीत कर नहीं आते हैं, बल्कि किसी के पीछे लग कर राज्य में सरकार चलाते हैं।
इनके अंदर इतनी ताकत नहीं बची है कि वह खुद अपनी सरकार बना लें। नीतीश कुमार को राजनीति में प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
हालांकि जदयू कोटे के पूर्व मंत्री नीरज कुमार और वर्तमान मंत्री अशोक चौधरी ने उनके बयान का कड़ा प्रतिवाद किया है और राज्य से उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील भी की है।