आदित्य व धर्मवीर बने मैन ऑफ द मैच
विजय शंकर
पटना । इंदु नारायण फाउंडेशन के तत्वावधान में ऊर्जा स्टेडियम के टर्फ विकेट पर चल रही राज्य प्रतिष्ठित एवं सर्वाधिक लोकप्रिय 35 वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण स्मारक अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेम फोर्ड स्कुल क्वार्टर फाईनल में पहुँच गया । सेम फोर्ड स्कुल ने क्राईस्ट चर्च स्कुल को 137 रनों से हराकर क्वार्टर फ।इनल में जगह बना लिया । वहीँ अश्वनी पब्लिक स्कूल ने हैप्पी हाई स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से पराजित करने में सफलता हासिल की । सेम फोर्ड स्कुल के आदित्य, जिन्होंने 86 रन बनाए , उसे मैं आफ द मैच का पुरस्कार वरीय क्रिकेटर मुकेश कुमार ने प्रदान किया ।
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में अश्वनी पब्लिक स्कूल के धर्मवीर सिंह, जिन्होंने 68 रनों की पारी खेली को, रणजी खिलाड़ी निखिलेश रंजन ने मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा ।
आज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेम फोर्ड र्की टीम 8 विकेट खोकर 210 रन बनाए जिसके जवाब में क्राइस्ट चर्च स्कुल की टीम 73 रनों पर ऑल आउट हो गई । प्रतियोगिता के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अश्वनी पब्लिक स्कूल की टीम निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाए । जवाब में हैप्पी हाई स्कूल की टीम 7 विकेट खोकर निर्धारित 25 ओवर में 144 रन ही बना सकी जिससे मात्र 6 रनों से टीम को पराजय झेलना पड़ा ।