सोनु कुमार व राजपाल बने मैन आफ द मैच, बीपीए अध्यक्ष मृतुन्जय तिवारी व वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर ने दिया अवार्ड 

विजय शंकर
पटना । संत पाल इंटरनेशनल हाई स्कूल ने केपीएस मेमोरियल स्कूल को 144 रनों से और देव पब्लिक स्कूल ने उजाला पब्लिक स्कूल को 33 रनों से पराजित कर इन्दू नारायण फाउन्डेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में उर्जा स्टेडियम पटना के टर्फ विकेट पर चल रही राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल सी एवं पूल डी से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
संत पाल इंटरनेशनल स्कूल के सोनु कुमार, जिन्होने 73 रनों की नाबाद पारी खेली को पूर्व रणजी खिलाडी अशोक कुमार व देव पब्लिक स्कूल के राज पाल जिन्होने 33 रन बनाए व 3 विकेट लिए को बीपीए अध्यक्ष मृतुन्जय तिवारी व वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर ने मैन आफ द मैच अवार्ड से नवाजां ।
संझिप्त स्कोर- संत पाल इंटरनेशनल हाई स्कूल 211/6, 25 ओवर में, सोनु कुमार, 73 ( 3 छक्का, 6 चैाका), अंकुश राज, 53 (6 छक्का 3 चौका) , गोबिन्द,26, (4 चौका, 1 छक्का), अमित ,21, 2छक्का, आदर्श 16,लछय मिश्रा,52/3,
के पी एस मेमोरियल स्कूल, 67/10, 19.2 ओवर, शाहिल राज 23 रन (1 छक्का 3 चौका) , समर प्रताप,17, 1 छक्का 3 चौका,शुभम 11, मलय राज 14/2, आदित्य राज, 19/2,पर्थ 10/2, आयुष 7/2 देव पब्लिक स्कूल, 146 /10 24.3 ओवर, जिराल पटेल, 23, राज पाल 33, मयंक 29 नाबाद, रोहित 26, अभिष ेक रंजन 26/3 सौरभ कुमार, 23/2,उजाला पब्लिक स्कूल, समीर,20, सौरभ 20,शुभम 19, प्रण्य,10, मोनु,10, नमन गौरव,18/3,जीराल पटेल,20/2,राजपाल 21/2


कल का मैच : 1. क्वार्टर फाइनल मैच 7.30 बजे शेम फोर्ड बनाम एसडीभी स्कूल
2. 11.30 बजे से आईकोन पब्लिक स्कूल बनाम जेसस एण्ड मेरी एकेडमी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *