नन्द किशोर व शानतनु चन्द्रा बने मैन आफ द मैच
विजय शंकर
पटना । एस डी भी पब्लिक स्कूल ने शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल को 25 रनों से व आईकान पब्लिक स्कूल ने जेसस एण्ड मेरी एकेडमी को 95 रनों से पराजित कर इन्दू नारायण फाउन्डेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में उर्जा स्टेडियम पटना के टर्फ विकेट पर चल रही राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश किया । एसडीभी पब्लिक स्कूल के नन्द किशोर, जिन्होने 39 रन बनाए व 1 विकेट लिए को रणजी खिलाडी आशीष सिन्हा जबकि आईकान पब्लिक स्कूल के शानतनु चन्द्रा, जिन्होंने 59 रनों की पारी खेली और 4 विकेट लिए को प्रतियोगिता समिति के चेयरमैन रोहित जैन ने मैन आफ द मैच अवार्ड से नवाजां ।
संझिप्त स्कोर-एस डी भी पब्लिक स्कूल 126/10, 24 ओवर, नन्द किशोर 39 नाबाद, 3 चौका 2 छक्का, हर्षबर्धन, 29, 4 चौका, अजित, 12, अनीश 25/4,सत्यम 26/2, सत्यम झा 28/2, शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल 101/9, 25 ओवर में, शाहिल राज, 19, आदित्य 16, हर्ष 12, आदर्श 10, अजीत 11/3, पंकज 16/2, हर्षबर्धन 8/2
आईकान पब्लिक स्कूल 229/5, 25 ओवर, अमन, 86, 11चौका 1छक्का, शानतनु चन्द्रा 59, 6 चौका, 1 छक्का, रिसभ, 27, 2चौका, 1 छक्का, फजल, 25, 3 छक्का, पियुष 14, 2 चौका, अभिजित 18/2. जेसस एण्ड मेरी एकेडमी 134/9, 25 ओवर, रीसभ राकेश 32, 6चौका, मंजीत 17, 3चौका, अनुराग,15, तौहिद 14, अनुज11, शानतनु चन्द्रा 20/4,
उत्कर्ष 28/2, अभिनव 22/2