बेरोजगार छात्र-युवाओं के साथ रोजगार न देकर लाठी-डंडों से नीतीश सरकार कर रही दमन
Vijay shankar
पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा है की सूबे बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवा बेरोजगार रूटीन वर्क की तरह लाठी के शिकार हो रहे हैं। श्री मल्लिक ने कहा की दुर्भाग्य है कि लोकनायक जेपी के छात्र आंदोलन की उपज नीतीश सरकार में  बेरोजगार छात्र-युवाओं के साथ रोजगार न देकर लाठी-डंडों से उनका दमन किया जा रहा हैं। श्री मल्लिक ने कहा बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितता चरम पर है। उन्होंने कहा की रोजगार सही पात्रों को नही देकर मोटे पैसों के लेन देन का बाजार चरम पर हैं। उन्होंने कहा की प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लिक हो जाना नीतीश सरकार में अब आम बात हो चुकी हैं।
कांग्रेस नेता श्री मल्लिक ने कहा की बेरोजगारों को रोजगार का सब्जबाग दिखलाने वाली राज्य की नीतीश सरकार ऐसी घटनाओं पर रोक और जांच कराने के बदले अपनी कमियों पर्दा डालने की गरज से बेरोजगारों के साथ न्याय नही कर उन्हें  लाठी से पिटबा रही हैं। श्री मल्लिक ने कहा की प्रशासन बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ बच्चीयों को भी पीटने में परहेज नही कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। श्री मल्लिक ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से कहा है की वे बेरोजगार बच्चों के साथ न्याय करते हुए दमनकारी नीतियों को छोडते हुए रोजगार देने की पहल करें। उन्होंने कहा की बेरोजगार युवाओं की जान से खिलबाड़ करने वाली नीतीश सरकार को आने वाले विधान सभा चुनाव में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *