कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने बिहार बजट पर जताया असंतोष
विजय शंकर
पटना। कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने आज प्रस्तुत किए गए बिहार बजट पर असंतोष व्यक्त किया और इस बिहार बजट को झुनझुना करार देते हुए कहा कि इसमें जनता के लिए कुछ भी नहीं है। श्री मल्लिक ने कहा की इस बजट में ऐसा कुछ नया नहीं है, जिसकी सराहना आम लोग कर सकें। श्री मल्लिक ने कहा की राज्यवासी को नीतीश सरकार से काफ़ी उम्मीद थी की वे राज्यहित में एक बेहतर संतुलित बजट लाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बिहार बजट के आते ही हर आयु वर्ग के लोगों में निराशा आ गई हैं।
श्री मल्लिक ने कहा कि नीतीश सरकार ने बजट में जनहित को अनदेखी की और इससे बिहार की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा की यदि नीतीश सरकार की इच्छा शक्ति होती तो, इस बजट को बिहार के आम लोगों के लिये बेहतर बनाया जा सकता था।