संजय श्रीवास्तव
आरा। 19 मई को छ: दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ. अजय सिंह (पूर्व एम.एल.सी) एवं निदेशक डॉक्टर आलोक सिंह विद्यालय के गुणवत्ता को सतत् विकसित करने के लिए इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन को समय-समय पर आयोजित करना आवश्यक बताया। यह आयोजन बच्चों में शिक्षा के अतिरिक्त अन्य रचनात्मक एवं कलाकृति में रुचि के प्रति जागरूक करता है। इस आयोजन को वर्ग के आधार पर कई वर्गों में बांटा गया है।
कक्षा नर्सरी से कक्षा -II के लिए जुंबा डांस , पियानो पप्पेट शो का प्रदर्शन कर बच्चों का मनोरंजन किया गया और इसके महत्व को बतलाया गया ।कक्षा 3 से 4 के लिए में “रिंग-टाॅस कैच” के माध्यम से मानसिक संतुलन बनाने का अभ्यास कराया गया ।
कक्षा 5 के विद्यार्थियों को क्ले-आर्ट एवं कार्ड मेकिंग सिखाया गया।कक्षा 6 से 10 के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका कुशल संचालन पटना से आए विशिष्ट प्रशिक्षक अनुभव जी ने बच्चों को आज के आधुनिक समय में AI की जरूरत और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस क्रम में उन्होंने बताया कि AI कैसे हमारी जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है। इसमें NLP (नेचुरल लैंग्वेज प्रोग्रामिंग) किसी भाषा को समझ कर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर संबंधित भाषा में या इच्छित भाषा में सुगमता पूर्वक उत्तर देता है।
यह बच्चों की बौद्धिक , मानसिक संवेदनाओं को समझ कर सही मार्गदर्शन करता है ।अतः आने वाले दिनों में AI की भूमिका अति महत्वपूर्ण है ।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ज़किया यास्मीन ने इस महत्वपूर्ण कार्यशाला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त इस तरह का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के में अति आवश्यक हैं ।इस तरह के आयोजन विद्यालय में समय-समय पर करने को दृढ़ संकल्पित है।इस आयोजन को सफल बनाने में दीपक तिवारी ,रोशन सिंह , अमरेश मिश्रा ,लक्ष्मी सिंह,अनील सिंह,नवल तथा सभी शिक्षक -शिक्षकोओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।