बलराम कुमार
सुपौल । जिला सदर मुख्यालय अन्तर्गत पिपरा थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की से शादी करने आए यूपी के दो लड़के को गिरफ्तार किया गया ।
BDO, लवली कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की यूपी शहर के झांसी का रहने वाला दो लड़का नाबालिक लड़की से शादी करने आया है । दोनों लड़का पिपरा थाना क्षेत्र में दोनों हीं नाबालिक लड़की से शादी कर रहा है।
सुचना के बाद पिपरा पुलिस बल के साथ मिलकर त्वारित कार्रवाई करते हुए नावालिग लड़कियों से शादी करने वाले यूपी से आए दोनों दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया । साथ हीं पुलिस के हवाले कर कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
BDO, पिपरा लवली कुमारी ने कहा कि नाबालिक लड़की की शादी करने से रोक के लिए सख्त कानून है। लेकिन कानून ताख पर रखकर लोग नाबालिक लड़की की शादी करने से बाज नहीं आते हैं ।