सुपौल ब्यूरो
सुपौल : सुपौल जिले के निराला नगर वार्ड 11 में आपराधिक वारदातों में शामिल नहीं होने से नाराज शख्स ने गुरुवार रात चचेरे भाई को चाकू से गोदकर मार डाला । खून से लथपथ युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । मृतक की पहचान दिगंबर कामत के पुत्र सरोज कुमार (22) के रूप में हुई है । परिजनों ने मृतक के चचेरे भाई बादशाह और उसके दोस्तों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। शुक्रवार सुबह मुख्य आरोपित को मोहल्लेवासियों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात सरोज अपने घर में था तभी रात करीब 9 बजे उसका चचेरा भाई संतोष उर्फ बादशाह कामत घर आया । अपराधिक वारदातों में सरोज को साथ देने का दबाव देने के लिए घर से बाहर बुला लिया लेकिन सरोज गलत काम में साथ देने से मना कर दिया। इसी बात से बादशाह भड़क गया और दोनों में कहासुनी होने लगी। इस बीच बादशाह ने सरोज पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। सरोज खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए। मगर इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर सदर एसडीपीओ कुमार इन्द्रप्रकाश और अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे।