बलराम कुमार

सुपौल । सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित आदर्श थाना त्रिवेणीगंज में DIG, शिवदीप लांडे,के द्वारा घंटों बारीकी से निरीक्षण किया गया ।
DIG, शिवदीप लांडे, ने बताया कि कोशी प्रक्षेत्र में पहला आदर्श थाना त्रिवेणीगंज का निरीक्षण किया है। जिसमें सभी कार्य ठीक तरीके से चल रहा है।
साथ हीं निरीक्षण के दौरान जो भी देखा गया, उसमें जो कार्य करनी है उसे SP, डी अमरकेश, को भेज दिया जाएगा। साथ हीं थाना अंतर्गत कार्य में चौकीदारों की सहभागिता अच्छी रही है। उन सभी चौकीदारों से मिलकर हाल जाना है।
क्राइम कंट्रोल के मामले में SP, सहरसा, लिपि सिंह, मधेपुरा, SP, राजेश कुमार, सुपौल SP, डी अमरकेश, को पर्सनली बता दिया है।

वहीं CSP, संचालक से जो रुपए की लूट होती है, उसमें सभी CSP, संचालक को दोषी बता दिया गया क्योंकि 50,000,रुपए से ऊपर जिस किसी को भी लाना ले जाना हो वो स्थानीय थाना पुलिस की मदद लेकर जाए।
कुछ CSP, संचालक ऐसे हैं जो रुपए का घपला कर लूट का नाम देते हैं.,क्योंकि सभी CSP, कैश का बीमा रहता है। रुपए लूट का नाम देकर बीमा वालों से वसूल करते हैं। वहीं DIG, शिवदीप लांडे, को सलामी दी गई। निरीक्षण में शामिल सुपौल SP,डी अमरकेश, SDPO, गणपति ठाकुर,सहित दर्जनों पुरूष, महिला, पुलिसबल मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *