लोक अदालत में आठ बेंच बनाकर अधिक वादों का होगा निपटारा: जिला जज
बलराम कुमार
सुपौल । जनता की सुविधा के लिए चल रहे मुकदमे विवाद का जल्द निपटारा करने के लिए राष्टीय लोक अदालत का शुभारम्भ सुपौल जिला सदर मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया । जिसका विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशि भूषण प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, सचिव रणविजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मनीषा कुमारी की टीम के द्वारा मैथिली स्वागत गान से किया गया। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश झा,ने किया।
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रणविजय कुमार, ने कहा कि सभी तरह के विवाद का निपटारा संवाद स्थापित करने से हो सकता है।
वहीं SP, मनोज कुमार, ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह के लोक अदालत काफी लोकप्रिय एवं सफल रहा है । साथ हीं ये भी बताया कि हम उम्मीद करते है कि इस लोक अदालत से अधिक से अधिक लोगो के मामले का निपटारा होगा ।
वहीं जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि प्रसाशनिक स्तर पर जो कार्यक्रम या विभाग है । उसका उद्देश्य होना चाहिये कि कम से कम विवाद हो। इस योजना को लागू किया जाय। किंतु कुछ न कुछ विवाद हो हीं जाता है। विवाद होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे विवादों के निपटारा के लिये इस तरह के लोक अदालत की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है ताकि अदालत में विवादों की संख्या में कमी आये और आसानी से निपटारा भी किया जा सके । उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत में संवाद के जरिये अपनी वाद विवाद का निपटारा करना बहुत ही सुलभ है।
वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशि भूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत से जनता का कम से कम खर्च एवं कम समय में विवादों का निपटारा हो सकता है। इसके लिये इस लोक अदालत में आठ बेंच बनाये गये है ताकि अधिक से अधिक वादों का निपटारा हो सके। संवाद के जरिए विवादों के निपटारे के लिये यह अच्छा प्लेटफार्म है। यहां सभी पक्षकारों की जीत है । कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुऐ ज्यादा से ज्यादा लोग इस अवसर का लाभ उठायें।