हथियार सहित जिंदा कारतूस, मोबाइल, तीन बाइक भी बरामद
बलराम कुमार
सुपौल । सुपौल जिला अंतर्गत लूट गिरोह अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देते उससे पहले हीं सुपौल पुलिस द्वारा हथियार सहित जिंदा कारतूस, मोबाइल, तीन बाइक के साथ पाँच अपराधी को गिरफ्तार करने की है।
SP, डी अमरकेश, ने बताया कि अंतर जिला लूट गिरोह के पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय अंतरजिला लूट गिरोह के पांच अपराधियों को धर दबोचा है। जिसके पास से दो पिस्टल, चार देशी कट्टा, 26,जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और तीन बाइक भी बरामद किया है।
इसको लेकर SP, डी अमरकेश ने बताया कि लुटेरे गिरोह के इन पांच अपराधियों की गिरफ्तारी में बीरपुर SDPO, पंकज कुमार मिश्रा,राघोपुर, SHO, रजनीश केशरी,पिपरा, SHO,नागेंद्र कुमार,त्रिवेणीगंज SHO, संदीप कुमार सिंह, सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे ।
बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कन्हैया उर्फ मुरारी चौधरी, वीरेंद्र यादव, आशीष यादव, राघोपुर थाना क्षेत्र से अशोक यादव, गमहरिया थाना क्षेत्र से निरंजन यादव शामिल हैं।
बताया गया की कन्हैया उर्फ मुरारी चौधरी का अपराधिक इतिहास रहा है। और यह अपराधी कई कांडों में वांछित रहा है।
इस लुटेरे गिरोह द्वारा सुपौल, मधेपुरा,कटिहार, पूर्णिया, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक से घुम घुमकर सुनसान जगह देखकर लूटपाट हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया करता था। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। ये सभी लूट गिरोह अपराधी राघोपुर थाना क्षेत्र के माधोगढिया स्थित चिमनी भठ्ठा के पास बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था।
सूचना मिलते हीं पुलिस द्वारा लुट गिरोह के मनसूबे पर पानी फेर हवालात पहुंचाने का कार्य किया।