बलराम कुमार
सुपौल । सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र में गद्दी चौक पर कैश लूट गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है । सुपौल पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता। पुलिस ने जिले में हुई लूट की घटना का उदभेदन करते हुए अंतरजिला लूट गिरोह का भंडाफोड़ किया जिसमे तीन शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।
SP, मनोज कुमार,बताया की पूर्व- 22-फरबरी को राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी कंपनी के कलेक्सन सर्विस एजेंट अजय यादव, को गोली मारकर कारीब नौ लाख तीस हजार रुपये लूट लिए थे। जिसके बाद घायल एजेंट अजय कुमार,की मौत भी हो गई।
इसी मामले में पुलिस ने टीम गठित कर वैज्ञानिक अनुसंधान कर उदभेदन करते हुए तीन शातिर अपराधीयों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधी में 01,राजकुमार यादव, जो मतनाजा वार्ड नं0- 11- राघोपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।
02,आलोक कुमार यादव, लतोना गद्दी वार्ड नं0-06-त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। (दोनों जिला सुपौल )
03,बाबुल यादव,गरहा रामपुर वार्ड नं0-08- शंकरपुर थाना क्षेत्र जिला मधेपुरा का रहनेवाला है।
तीनों शातिर अंतरजिला लूट गिरोह के पास से पुलिस ने लूट की करीब सवा दो लाख रुपए के साथ चार मोबाइल भी बरामद किया है। साथ हीं SP, मनोज्ञ कुमार ने बताया कि इस अंतरजिला लूट गिरोह का नेटवर्क सुपौल, मधेपुरा, अररिया, अन्य कई जिलों में फैला हुआ है। इस गिरोह का सदस्य बाइक लेकर घुमघुमकर सुनसान जगहों को देखकर घटना को अंजाम देता है। बाबुल यादव, एवं आलोक यादव, का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों पर पूर्व में भी थानों में कांड दर्ज है।