बलराम कुमार
सुपौल : बिहार के सुपौल जिला में एसएसबी के जवान ने खुद को गोली मार ली जिससे मौत हो गयी । ड्यूटी पर तैनात जवान के द्वारा आत्महत्या करने से हड़कंप मच गया है। सीमा सुरक्षा बल के 45वीं बटालियन के जवान की पहचान तेलंगाना के सीएच विष्णु के रुप में हुई है। जवान तेलंगाना का रहने वाला था और फतेहपुर पीओपी में पदास्थापित था। उधर, सुसाइड की खबर सामने आते ही एसएसबी के डीआइजी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जवान ने बंदूक को गर्दन के नीचे ठुड्डी पर रखकर ट्रिगर दबा लिया। गोली जवान के माथे को भेदते हुए बाहर निकल गयी। जवान की मौत मौके पर ही हो गयी। बताया जा रहा है कि जवान की शादी 8 महीने पहले हुई थी। जवान पारिवारिक जिंदगी में कलह से परेशान था। बताया जा रहा है कि पत्नी से किसी बात को लेकर जवान का झगड़ा चल रहा था। बीते दिनों वह काफी तनाव में था , इसकी जांच अभी बांकी है कि जवान ने क्यों आत्महत्या किया।