बलराम कुमार
सुपौल बिहार। सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत मचहा कुसहा पंचायत के मयूरवा वार्ड नं0-04-में ग्रामीणों द्वारा एक युवक चोर को पीट पीटकर घायल कर दिया गया जिसके बाद इलाज के क्रम अस्पताल में मौत हो गयी ।
मृतक के परिजन ने बताया की ये मृत युवक मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरा झरकहा पंचायत स्थित गरहा वार्ड नं0-16-का रहनेवाला मनीष यादव, पिता रामदेव यादव, उम्र करीब -22-वर्ष है।
वहीं त्रिवेणीगंज SHO, संदीप कुमार सिंह, से दुरभाष पर संपर्क घटना के बारे में जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया की सूचना मिली थी की मयूरवा वार्ड नं0-04-में एक घायल युवक सड़क पर पड़ा है।
तभी पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।
जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
वहीं उन्होंने ये भी बताया की ग्रामीणों द्वारा पता चला की ये युवक एक चोर था।
अब क्या चोरी करने एक जिले से दूसरे जिले आया यह अब तक पता नहीं चल पाया है।
हलांकि मृत युवक के परिजन को बुलाकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।
बाँकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं पता चल पाएगा।
पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
वहीं त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर इंद्रदेव यादव, ने बताया की युवक की हालत गंभीर देखते हुए इसे रेफर कर दिया था लेकिन उसकी मौत हो गई है।
वैसे शरीर पर मारपीट करने के निशान भी हैं।
अब क्या,कैसे, क्यों,हुआ ये जाँच का विषय है।
हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच में जुट गई है।