बलराम कुमार
सुपौल । सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र के दिनापट्टी पंचायत वार्ड नं0-04- के निवासी सेवा निवृत चोकीदार योगेंद्र पासवान, को अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।
अज्ञात बेखौफअपराधियों ने-65- वर्षीय बुजुर्ग को गोली मारकर हत्या की ।
सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत वार्ड नंबर-04-सखुआ गांव की घटना है । अज्ञात अपराधियों द्वारा रात्रि करीब 2:00 बजे गोली मारकरकि गयी और सभी अपराधी फरार हो गए । गोली की आवाज सुनते ही परिजन जगे और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए तब तक योगेंद्र पासवान,की मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजन जैसे ही शव को लेकर घर पहुंचा वैसे ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।
गांव वाले की आंखें नम हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया
परिजनों एवं गांव वालों की बस एक ही मांग है कि पुलिस प्रशासन अपराधी की जल्द से जल्द खोज कर गिरफ्तारी करें ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिले। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।