विजय शंकर
पटना । राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि मुंबई के पुलिस आयुक्त पर हर महीने 100 करोड रुपये की अवैध वसूली के मामले में एनसीपी के अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रख कर सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को करारा झटका दिया ।
जिस तरह बिहार में राजद-कांग्रेस की सरकार घोटाले, अपहरण उद्योग और जमीन कब्जा करने में लगी थी, उसी तरह महाराष्ट्र सरकार का शीर्ष नेतृत्व अवैध वसूली में लगा है ।

उन्होंने कहा कि बिहार में चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी पाए गए लालू प्रसाद की पार्टी से दोस्ती रखने वाली कांग्रेस महाराष्ट्र में उस महा भ्रष्ट सरकार का भी बचाव कर रही है, जिसके एक और मंत्री पर 2 करोड की अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा। कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रही, जबकि उसके दो कद्दावर वकील सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बचाव में खड़े थे ।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गवर्नेंस जीरो लेवल पर है, इसलिए वहां कोरोना सबसे ज्यादा फैल रहा है । भ्रष्ट सरकारें लोगों की सेवा और संकट में उनकी रक्षा के लिए काम नहीं करतीं,बल्कि जनता को अपने हाल पर छोड कर कई पुश्तों के लिए सम्पत्तियां बनाती हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *